Bihar Budget News: अपने अनोखे अंदाज के कारण हमेशा सुर्खियों में रहने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं। बिहार विधानसभा में सीएम द्वारा किया गया ये इशारा सोशल माडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। दरसल बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी भाषण दे रहे थे। सीएम नीतीश कुमार उनके बगल वाले सीट पर बैठे थे उसी दौरान उन्होंने एक ऐसा इशारा किया जिसे देखकर आप भी हंस पड़ेंगे।सीएम का ये इशारा बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के लिए था। सीएम द्वारा किए गए इस अजीबोगरीब इशारे के बाद तेजस्वी यादव भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए और मुस्कुरा दिए। वही बाद में पत्रकारों द्वारा तेजस्वी यादव से सीएम नीतीश कुमार के इशारे पर सवाल किया गया तो सुनिए उन्होंने क्या कहा..