Bridge Collapse in Bihar: बिहार (Bihar) में पिछले 11 दिनों में 5 पुल गिर गए. ताजा मामला मधुबनी 28 जून को इस इलाके में भुतही नदी पर निर्माणाधीन पुल का गर्डर गिर गया. करीब तीन करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस पुल का निर्माण चार साल से जारी था। और कुल 75 मीटर लंबे निर्माणाधीन पुल का 25 मीटर हिस्सा धराशायी हो गया। जानकारी के मुताबिक़ नदी का जलस्तर बढ़ने से निर्माणाधीन पुल का हिस्सा गिरा है. इनके अलावा बिहार के अलग- अलग ज़िलों से पुल गिरने के मामले सामने आए हैं। यहां इस तरह के हादसे कई सालों से लगातार हो रहे हैं. सरकारें बदलतीं रहीं मगर पुल गिरने बंद नहीं हुए, चाहे जेडीयू-आरजेडी की सरकार रही हो या जेडीयू-बीजेपी की. बिहार के ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने 11 दिन में 5 पुलों के ढहने पर क्या सफाई दी?