आरके नगर सीट पर 40 हजार से ज्यादा वोटों से जीते दिनाकरन

  • 0:51
  • प्रकाशित: दिसम्बर 24, 2017
आरके नगर विधानसभा सीट के उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार टीटीवी दिनकरन ने बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने करीब 40,000 हजार वोटों के अंतर से AIADMK के उम्मीदवार ई. मधुसूदनन को हराया. DMK उम्मीदवार तीसरे मरुधु गणेश तीसरे स्थान पर रहे. आरके नगर का यह नतीजा पन्नीरसेल्वम और पलानीस्वामी गुट के लिए बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.