कैडबरी की 'हेल्थ ड्रिंक' बॉर्नविटा में एडेड शुगर की मात्रा को लेकर करीब आठ महीने पहले एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने ध्यान आकर्षित किया था, जिसके बाद अब कंपनी ने एडेड शुगर की मात्रा 14.4 प्रतिशत कम कर दी है. पहले बोर्नविटा में प्रति 100 ग्राम पाउडर में 37.4 ग्राम एडेड शुगर होती थी. हालांकि नई पैकेजिंग से पता चलता है कि कमी के बाद प्रति 100 ग्राम में 32.2 ग्राम एडेड शुगर है. सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने अपनी इस 'जीत' पर कहा कि यह लड़ाई 140 करोड़ भारतीयों को स्वस्थ भोजन दिलाने की है.