Patna BPSC Protest: BPSC के खिलाफ बिहार की राजधानी पटना में छात्रों का प्रदर्शन बीते कई दिनों से जारी है. रविवार शाम को भी छात्र अपनी मांगों को लेकर जेपी गोलंबर चौक पर प्रदर्शन कर रहे थे. प्रदर्शन कर रहे इन छात्रों को अब पुलिस ने वहां से हटा दिया है. पुलिस ने छात्रों को हटाने के लिए पहले लाठीचार्ज किया और बाद में उनपर वाटर कैनन से पानी की बौछार भी की. पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद प्रशांत किशोर के साथ-साथ प्रदर्शन कर रहे 21 छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली समेत इस वक्त पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार को दिल्ली में हुई जोरदार बारिश ने अचानक से सर्दी का सितम बढ़ा दिया है. ठंडी हवाओं की वजह से दिल्ली में ऐसी ठिठुरन बढ़ी कि लोगों को कंपकपी महसूस होने लगी. अब पहाड़ों के साथ दिल्ली में कैसी ठंड महसूस हो रही है, इसका अंदाजा इससे लगा लीजिए कि लोग मोटे ऊनी कपड़े और जैकेट पहनकर घरों से बाहर निकल रहे हैं. दिल्ली में बढ़े ठंड के प्रकोप ने भले ही लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हो, लेकिन एक राहत की बात ये कि पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से राजधानी की आबोहवा में घुला जहर कम हुआ है.