Champions Trophy Controversy: भारतीय टीम ने हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड का सूपड़ा साफ कर दिया। इसी के साथ टीम इंडिया के दो दिग्गजों- कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फॉर्म हासिल कर ली। लेकिन फिर भी कुछ कमी रह गई और वो कमी मिडिल ऑर्डर को लेकर स्पष्ट नीति न होने की है। इस सीरीज के दौरान टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर से अलग राह चलते नजर आए और अब दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है।