पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि जहां तक खेती की बात है तो हमारे यहां फसल की कटाई शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री ने कहा कि एक कमरे में लोग कितने दिन बैठे रहेंगे उनको कुछ दिए जाने की जरूरत है. हमने सरकार से पहले ही प्रस्ताव दिया था कि प्रवासी मजदूरों को बड़े उद्योगों में रखें. उनको उनकी दिहाड़ी और भोजन दोनों दें. हमने कुछ उद्योगों को चलाने की बात कही थी जिस पर बाद में केंद्र सरकार भी सहमत हुई थी. हमने सरकार को सुझाव दिया था कि लॉकडाउन की मार बड़े उद्योग सह सकते हैं लेकिन छोटे उद्योग नहीं.