Champions Trophy Final चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही न्यूजीलैंड को रवींद्र जडेजा ने चौथा झटका दिया है. जडेजा ने टॉम लैथम को एलबीडब्ल्यू आउट किया है. इससे पहले, कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड को बड़ा झटका दिया था और उन्होंने केन विलियमसन और सेट बल्लेबाज रविच रवींद्र को पवेलियन की राह दिखाई जबकि वरुण च्रकवर्ती ने विल यंग का विकेट लेकर भारत के विकटों का खाता खोला.