असम में कांग्रेस को उस समय तगड़ा झटका लगा जब उसके सबसे मुखर और अहम विधायक ने पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन करने की घोषणा की. वह सोमवार को भाजपा में शामिल होंगे. रूपज्योति कुर्मी ने शिकायत की है कि कांग्रेस ने युवा नेताओं की बात सुनना बंद कर दिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस राहुल गांधी को ऐसे ही महत्व देती रही तो पार्टी को पतन हो जाएगा. चार बार के विधायक कुर्मी ने विधानसभा से भी इस्तीफा दे दिया है. इसके तुरंत बाद, कांग्रेस ने उनके निष्कासन की घोषणा की. कांग्रेस विधायक ने ऐसे समय पार्टी से अलविदा कहा है जब कुछ दिन पहले ही उत्तर प्रदेश में पार्टी के शीर्ष चेहरों में से एक माने-जाने जितिन प्रसाद ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया. रूपज्योति कुर्मी ने कहा कि उनके लिए यह बहुत कठिन फैसला था. वह एक कांग्रेसी परिवार में पैदा हुए और उनकी मां राज्य में मंत्री भी रहीं.