Jharkhand News: झारखंड के लातेहार में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है...यहां नक्सली संगठन टीएसपीसी के 2 सब जोनल कमांडर... एक एरिया कमांडर और उनके कुछ साथी गिरफ्तार हुए हैं... पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की...ख़बर थी कि टीएसपीसी के हार्डकोर नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने को लेकर जंगल मे योजना बना रहे है । सूचना के बाद पुलिस की टीम गठित की गई ...बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेसलबार जंगल पहुची, नक्सली भागने लगे...पुलिस ने दौड़ाकर टीएसपीसी के हार्डकोर नक्सली नारायण भोक्ता उर्फ आदित्य जी , आलोक यादव , अमित दुबे , महेंद्र ठाकुर , संजय उरांव और इमरान अंसारी को धर दबोचा... । इनके पास से 315 बोर की चार राइफल और एक ऑटोमेटिक रिवाल्वर बरामद हुई है...