अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अमेरिका में मुलाकात हुई. ये मुलाक़ात चार घंटे चली. बाली जी20 के बाद दोनों नेताओं की ये पहली मुलाक़ात है. दोनों सन फ्रांसिस्को से 48 किलोमीटर दूर फिलोली इस्टेट में मिले. दोनों नेताओं की मुलाक़ात सकारात्मकरही , कई अहम मुद्दों पर सहमति बनी.