छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने कहा किसानों के आंदोलन (Farmers Protest) के बीच संसद सत्र न बुलाने पर सवाल उठाए हैं. बघेल ने सरकार से हठधर्मिता छोड़कर कृषि कानून (Farm laws) वापस लेने की मांग की है. BJP का जो विरोध करते हैं, उसे खालिस्तानी, पाकिस्तानी कह देते हैं. बिहार का उदाहरण है कि मंडी कानून खत्म होने के बाद किसान हजार रुपये में धान बेच रहा है. बघेल के मुताबिक, अगर सरकार किसानों की बात मान लेगी तो उसकी प्रतिष्ठा पर कोई आंच नहीं आएगी, उसे बड़प्पन दिखाना चाहिए. कांग्रेस की चुनौतियों पर बघेल ने कहा कि उनकी पार्टी सैद्धांतिक है. राहुल गांधी के विदेश जाने पर बघेल ने कहा कि यह निजी मामला है. कोई बीजेपी से पूछकर कहीं जाएगा.