भोपाल गैस त्रासदी दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक दुर्घटनाओं में से एक है. यह त्रासदी 36 साल पहले हुई और 15 हजार लोगों की जान चली गई. पांच लाख से ज्यादा लोग प्रभावित भी हुए. यह सरकारी आंकड़े हैं. यूनियन कार्बाइड की जानलेवा गैस कई पीढ़ियों के लिए धीमा जहर बन गई. अब सरकार करोड़ों खर्च करके यहां पर मेमोरियल बनाएगी. हालांकि सरकारी गणित पर सवाल है.