Bhaiyya Ji: Manoj Bajpayee पहली बार निभा रहे हैं Action Hero का किरदार | Spotlight | Bollywood

Bhaiyya Ji Movie: अपनी दमदार फिल्म से लाखों दिलों को जीतने वाली फिल्म “सिर्फ एक बंदा काफी है” की टीम एक और रोमांचक फिल्म भैया जी के साथ वापस आ रही है. फिल्म में मनोज बाजपेयी के फर्स्ट लुक ने उनके गुस्से और बदला लेने वाले अवतार के कारण हलचल पैदा कर दी थी. भैया जी इंडस्ट्री में तीन दशक के सफर में मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म है. दर्शकों और इंडस्ट्री ने भी उनके लुक की सराहना की है. अब इस उत्सुकता को और भी बढ़ाने के लिए, निर्माताओं ने आज फिल्म का एक शानदार टीज़र जारी किया है.