लगातार चौथी बार आरएसएस महासचिव चुने गए 'भैय्याजी जोशी'

  • 2:42
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2018
संघ में राष्ट्रीय महासचिव पद के लिए भैयाजी जोशी लगातार चौथी बार सरकार्यवाह चुने गए हैं. आरएसएस प्रमुख या सरसंघचालक के बाद ये सबसे अहम पद है और जोशी इस पर पद पर 2009 से काबिज़ हैं. आरएसएस की अखिलभारतीय प्रतिनिधि सभा हर तीन साल में आयोजित होती है और इसी में राष्ट्रीय महासचिव का चुनाव होता है. भैयाजी जोशी का ये कार्यकाल मार्च 2021 तक होगा.

संबंधित वीडियो