बिहार के भागलपुर में एक सड़क NH-80 को लेकर राजनीति जोरों पर है. इस रोड को मुद्दा बनाकर कहलगांव विधानसभा में इंजीनियर और ठेकेदार के बीच दिलचस्प सियासी मुकाबला छिड़ा है. कहलगांव से कांग्रेस के 9 बार के विधायक सदानंद सिंह के इंजीनियर बेटे शुभानंद और बीजेपी की तरफ से ठेकेदार से समाजसेवी बने पवन यादव के बीच सीधी टक्कर है.