पश्चिम बंगाल की भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है, और प्रचार करने पहुंचे BJP नेता दिलीप घोष के साथ धक्का-मुक्की हुई है. घोष के साथ सांसद अर्जुन सिंह भी थे. TMC कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का पीछा किया. इस दौरान वहां तनाव काफी बढ़ गया. BJP नेताओं की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने दोनों नेताओं को वहां से सुरक्षित निकाला. लेकिन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों को हथियार निकालने पड़े.