गाड़ी पर धर्म और जाति लिखने वाले सावधान, यूपी पुलिस को आए नजर तो कटेगा चालान

  • 2:23
  • प्रकाशित: अगस्त 26, 2023
अपनी गाड़ियों पर स्‍टीकर लगाना, चाहे वो कार पर हो, मोटरसाइकिल पर हो या फिर  ऑटो पर हो. लोगों के लिए यह फैशन ट्रेंड रहा है, स्‍टेटस सिंबल रहा है. हालांकि उत्तर प्रदेश में अब यह नहीं होगा. राज्‍य पुलिस ने तय कर लिया है कि धर्म और जातिसूचक स्‍टीकर लगा मिला तो चालान कटेगा. 

संबंधित वीडियो