'बनेगा स्वस्थ इंडिया' मुहिम का मकसद है कि हमारा देश साफ-सफाई में अव्वल हो. स्वच्छता अभियान की मदद से हम अच्छे स्वस्थ को पा सकते हैं. कैंपेन के एम्बैसडर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हैं. उन्होंने इस बारे में कहा कि कोरोना काल में हमारे वॉरियर्स जब घर जाते हैं तो वायरस के डर से वह अपने बच्चों से भी नहीं मिल पाते हैं. महीने भर बाद वो घर जा रहे होते हैं और अपने बच्चों से मिल भी नहीं सकते, सोचिए क्या बीतती होगी उनपर.