'बनेगा स्वस्थ इंडिया' स्वच्छता से जुड़ी मुहिम है. कोरोनावायरस के चलते इस मुहिम का महत्व और भी बढ़ जाता है. AIIMS के डायरेक्टर डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने कोरोना टेस्टिंग को लेकर में कहा, 'रैपिड एंटीजन टेस्ट कोरोना के आरटी-पीसीआर टेस्ट की जगह नहीं ले सकता. रैपिड एंटीजन टेस्ट 15 मिनट में नतीजे दे सकता है. इसके जरिए आप कंटेनमेंट जोन में संभावित कोरोना मरीजों की जानकारी जुटा सकते हो लेकिन किसी व्यक्ति के कोरोना से संक्रमित होने की पुख्ता जानकारी के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट ही सबसे सटीक है.'