बेंटली ने उतारी अपनी 'बेंटेगा', सुपर एक्सपेंसिव कार को मिले सैकड़ों ग्राहक

  • 1:04
  • प्रकाशित: अप्रैल 23, 2016
ब्रिटेन की लग्ज़री कार कंपनी बेंटली ने हाल में पहली बार अपनी एसयूवी का ऐलान किया था दुनिया की सबसे तेज़ और लग्ज़री से भरपूर एसयूवी लाने का। अब कंपनी ने इस एसयूवी को भारत में लॉन्च भी कर दिया है। बेंटली की इस एसयूवी का नाम है बेंटेगा, जो सिर्फ चार सेकैंड में सौ की रफ़्तार पकड़ लेगी। दिल्ली में इसकी एक्स शोरूम क़ीमत 3.86 करोड़ रुपये रखी गई है।

संबंधित वीडियो