बेंगलुरु में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के बाद भड़की हिंसा (Bengaluru Violence) में अभी तक 3 लोगों के मारे जाने की खबर है. बेंगलुरु शहर के पुलिस कमिश्नर कमल पंत (Kamla Pant) ने बताया कि इस हिंसा की जांच सिटी क्राइम ब्रांच की टीम करेगी. बता दें कि शहर के पुलकेशी नगर के कांग्रेस विधायक ए श्रीनिवास मूर्ति के एक करीबी ने सोशल मीडिया पर कुछ आपत्तिजनक पोस्ट लिखी थी. इसके बाद सैंकड़ों लोगों ने कांग्रेस विधायकों के घर पर हमला कर दिया. इसके बाद भीड़ ने केजी हल्ली थाने पर भी हमला बोल दिया. आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.