बेंगलुरु के फोर्टिस अस्पताल में कोरोनावायरस के री-इंफेक्शन का मामला सामने आया है. इसे अपनी तरह का बेंगलुरु का पहला मामला बताया जा रहा है. एक 27 वर्षीय महिला जुलाई में कोरोना से संक्रमित पाई गई थी. रिकवर होने के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. महिला एक बार फिर कोरोना की चपेट में आ गई है. अस्पताल के डॉक्टर प्रतीक पाटिल ने कहा, 'री-इंफेक्शन के मामलों का मतलब है कि मरीज के शरीर में एंडीबॉडी शायद नहीं बने. इसकी वजह से संक्रमण फिर से व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लेता है.'