पश्चिम बंगाल में अब एक अप्रैल को दूसरे चरण का विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly second Phase Election) होना है. नंदीग्राम सीट (Nandigram Seat)पर ममता का मुकाबला शुभेन्दु अधिकारी से है, जो खुद कभी उनके ही सिपहसालार थे. ममता (Mamata Banerjee) गुरुवार को नंदीग्राम पर रुकेंगी. ममता ने व्हीलचेयर के जरिये 8 किलोमीटर लंबा रोड शो किया. साथ ही एक बड़ी रैली की. शुभेन्दु अधिकारी (Suvendu Adhikari)ने आरोप लगाया कि ममता नंदीग्राम में बाहरी हैं और वो भूमिपुत्र हैं. जवाब में ममता ने कहा, वह राज्य की मुख्यमंत्री हैं और बाहरी कैसे हो सकती हैं. मीर जाफर मुझे बाहरी कर रहे हैं. तुम खुद को भूमिपुत्र कहते हो, लेकिन तुम भूमिपुत्र नहीं हो, तुम भ्रष्टाचार करते हो. ममता नंदीग्राम में 1 अप्रैल को चुनाव तक वहीं रुकेंगी.