बेंगलुरु की प्रदूषित बेलंदूर झील में लगी आग पर काबू पा लिया गया है. अभी भी कुछ जगहों से धुआं निकल रहा है. आग बुझाने के लिए फ़ायर ब्रिगेड के साथ ही करीब 5000 सेना के जवान भी लगे थे. इसके अलावा तीन जेट फ़ायर टेंडर भी लगाए गए थे. आग दोपहर 12 बजे लगी थी जिसपर शाम साढ़े सात बजे के करीब काबू पा लिया गया. लेक के पास ही सेना का इलाक़ा भी है. इस दौरान एक जवान को सांप ने भी काट लिया जो अब ख़तरे से बाहर है.