बेहतर इंडिया अवार्ड्स ने मौजूदा समाज के तीन मुख्य स्तंभों को स्वास्थ्य, वातावरण और स्वच्छता में सुधार की उम्मीद के साथ एक राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता शुरू की थी. इसने 900 स्कूलों और 31000 से ज्यादा छात्रों को एक साथ ला खड़ा किया. दिल्ली में 5 दिसंबर 2017 को आयोजित समारोह में इस प्रतियोगिता के राष्ट्रीय और क्षेत्रीय विजेताओं को पुरस्कृत किया गया. विजेताओं को इस अभियान के ब्रांड एंबेसेडर सुशांत सिंह राजपूत ने पुरस्कृत किया.