Jayalalithaa-Karunanidhi के बाद Tamil Nadu में रिक्त राजनीति पर BJP की नज़र : NDTV से S Gurumurthy

  • 2:51
  • प्रकाशित: अप्रैल 16, 2024
तमिलनाडु (Tamil Nadu) में एआईएडीएमके (AIADMK) की जयललिता (J Jayalalithaa) और डीएमके के एम करुणानिधि (M Karunanidhi) के जाने के बाद राजनीति में एक रिक्त स्थान दिखाई दे रहा है. ऐसे में बीजेपी (BJP) को एक मौका दिखाई दे रहा है. तुगलक के संपादक एस गुरुमूर्ति (S Gurumurthy) ने एनडीटीवी के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया (Sanjay Pugalia) के साथ बैटलग्राउंड तमिलनाडु (Battleground Tamil Nadu) के शो के इंटरव्यू में तमिलनाडु की राजनीति की परतों पर विस्तार से चर्चा की है.

संबंधित वीडियो