Bareilly Violence Row: बरेली दंगों में तौकीर रजा जेल में है, लेकिन उसका राइट हैंड नदीम फरार है। पुलिस के मुताबिक नदीम ही बरेली दंगों का मास्टरमाइंड है। नदीम, इत्तेहादे मिल्लत कौंसिल (IMC) का पूर्व जिला अध्यक्ष और तौकीर का करीबी माना जाता है। हिंसा से एक दिन पहले नदीम ने पुलिस को भरोसा दिलाया था कि प्रदर्शन नहीं होगा, लेकिन उसने IMC के व्हाट्सएप ग्रुप में लोगों को इकट्ठा करने का इशारा दिया। पुलिस नदीम की कॉल डिटेल और अन्य सबूतों की जांच कर रही है ताकि दंगों के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके। इस वीडियो में जानिए नदीम की भूमिका और पुलिस की अब तक की कार्रवाई।