Bareilly News: हंगामे पर बरेली के IG का बड़ा बयान, 'उपद्रवियों ने फ़ायरिंग, पथराव किया'

  • 2:47
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2025

Bareilly News: बरेली में हुई हिंसा पर आईजी अजय साहनी ने एक बड़ा ख़ुलासा किया है कि शहर में तीन-चार जगह हंगामा किया गया, जहां पथराव की वारदात हुई. साथ ही उन्होंने बताया कि उपद्रवियों ने हंगामे के दौरान फ़ायरिंग भी की है. उन्होंने कहा कि जहां जहां बवाल हुआ है उसकी वीडियोग्राफी की गई है. वीडियो से पहचान करके होगी कार्रवाई... आईजी ने बताया कि इस पूरे बवाल के दौरान 10 से ज़्यादा पुलिसवाले घायल हुए हैं. 

संबंधित वीडियो