Bareilly Bulldozer Action: बरेली में जहां छिपे थे Tauqeer, करोड़ों रुपए के मकान पर चलेगा बुलडोजर

  • 2:06
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2025

Bareilly Bulldozer Action: फाइक इनक्लेव के जिस मकान पर 25 तारीख़ की शाम को तौकीर रजा छिप गए थे..उस मकान को प्रशासन ने सील कर दिया है और अब उस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी में है..फाइक इनक्लेव में बने इस मकान के मालिक फ़रहत हैं जिनको बेटे के साथ गिरफ़्तार कर लिया गया. इन पर आरोप है कि तौकीर रजा को यहां छिपाया और यहीं वीडियो बनाकर वायरल किया गया. देखिए फाइक इनक्लेव से रवीश रंजन शुक्ला की ग्राउंड रिपोर्ट  

संबंधित वीडियो