BAPS Temple Vandalized: 'हिंदुओं वापस जाओ', America के मंदिर में नफरती नारे से भड़के Ayodhya के संत

  • 4:08
  • प्रकाशित: सितम्बर 26, 2024

BAPS Temple Vandalized: यूएसए स्थित BAPS मंदिर में हिंदू विरोधी मैसेज लिखने की खबर आयी है. BAPS पब्लिक अफेयर्स ने एक्स पर लिखा, 'हिंदुओं वापस जाओ' मैसेज लिखकर मंदिर को अपवित्र किया गया. वहीं, सैक्रामेंटो पुलिस ने BAPS हिंदू मंदिर में 'हेट क्राइम' की जांच करने की जानकारी दी है. इस बीच मंदिर में हुई इस घटना से नाराज़ अयोध्या (Ayodhya) के संतों (Saint) की प्रतिक्रिया आयी है.

संबंधित वीडियो