Banswara Hospital Scam: Banswara के इस hospital में लाखों का घोटाला, रोत ने पकड़ी चोरी | Latest

  • 1:33
  • प्रकाशित: अगस्त 30, 2024

Banswara Hospital Scam: बांसवाड़ा( Banswara) सांसद राजकुमार रोत(Rajkumar Roat) ने शुक्रवार को संभाग के सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल महात्मा गांधी चिकित्सालय में हो रहे एक बड़े घपले का भंडाफोड़ किया है. शुक्रवार को सांसद के औचक निरीक्षण में इस गड़बड़ी की पोल खुली, जिसके बाद अस्पताल(Hospital) प्रशासन में हड़कंप मचा है. दरअसल बांसवाड़ा(Banswara) संभाग के महात्मा गांधी चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था के नाम बड़ा घालमेल सामने आया है. चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था के लिए 2 साल के लिए 32 कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं और उसके एवरेज में चिकित्सालय प्रशासन द्वारा 84 लाख रुपए का भुगतान किया जा रहा है.

संबंधित वीडियो