Bangladeshi MP Murder: सांसद के क़त्ल को कैसे एक दोस्त, उसका दोस्त और एक कसाई ने दिया अंजाम?

Bangladeshi MP Murder: बांग्लादेश के सांसद अनवारुल के कत्ल के मामले में रोज नए नए रहस्यों पर से परदा उठता जा रहा है। इस साजिश में चार अहम किरदार खुलकर सामने आए हैं, जिनमें एक सांसद का सोना तस्करी का पार्टनर है, दूसरा उस पार्टनर का दोस्त है, तीसरा पार्टनर की एक दोस्त है जिसने हनीट्रैप में सांसद को फंसाया और चौथा वो कसाई है जिसने पांच हजार रुपये में सांसद के 80 टुकड़े कर दिए। इस दिल दहलाने वाले कत्ल की पूरी कहानी को समझने के लिए देखिए हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट।