Bangladeshi MP Murder: सांसद बनते ही अनवारुल पर सोना तस्करी का आरोप | NDTV India

Bangladeshi MP Murder: बांग्लादेश के एक सांसद का पहले कोलकाता मे लापता होना और फिर उनका कत्ल हो जाना, इस सनसनीखेज खबर से कोलकाता से ढाका तक हंगामा मच गया। सवाल उठा कि एक सांसद का इतनी बेरहमी से कत्ल क्यों हुआ। जब जांच में साजिश के तार जुड़ने लगे तो पता चला कि इसके पीछे सोने की तस्करी का बहुत बडा काला धंधा और उस धंधे से जुड़ा एक नेटवर्क काम कर रहा था।