Bangladesh Violence: बांग्लादेश की सरकार इन दिनों अपने ही देश के कट्टरपंथियों के आगे लाचार नजर आ रही है...और ये लाचारी बांग्लादेश पर तो भारी पड़ने ही वाली है...भारत के लिए भी सुरक्षा के लिहाज से एक चुनौती साबित हो सकती है...पड़ोसी मुल्क में तख्ता पलट के बाद वहां के माहौल में भारत के खिलाफ जहां नफरत घोली जा रही है, वहीं पाकिस्तान के साथ अचानक प्यार उमड़ पड़ा है...ये रिपोर्ट देखिए.