चीन के बाद बांग्लादेश पर चलते हैं। बांग्लादेश में लोकतंत्र तो अगस्त महीने से ही वेंटिलेटर पर है। अब वहां की सरकार और प्रशासन की संवेदना और समझ भी कोमा में चली गई है। वहां के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय हिंदुओं पर प्रताड़ना इस स्तर तक बढ़ गया है कि इस्कॉन की तरफ से बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं को सलाह दी जा रही है कि वो बगैर भगवा वस्त्र पहने, बगैर तिलक लगाए, बगैर तुलसी माला लिए अपने धर्म का पालन करें और अपनी जान बचाएं क्योंकि जान है तो जहान है। बांग्लादेश की रसातल में जा रही कानून व्यवस्था को समझने के लिए देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट।