Bangladesh Hindus Attacked: बांग्लादेश की राजनीति में गुरुवार 25 दिसंबर 2025 का दिन एक ऐतिहासिक मोड़ के रूप में दर्ज हो गया. पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के बेटे और BNP के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान 17 साल के निर्वासन के बाद वतन लौट आए. ढाका की सड़कों पर उनके स्वागत के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. उनकी घरवापसी न सिर्फ बांग्लादेश बल्कि दक्षिण एशिया के भू-राजनीतिक समीकरणों के लिए भी काफी अहम मानी जा रही है.