आज के समय हर चीज़ प्लास्टिक और पेपर की बनी होती है. हम बड़ी मात्रा में एल्यूमिनियम केन, ग्लास और पेपर फेंकते हैं, जिससे ढेर सारा कचरा इकट्ठा हो जाता है. लेकिन वो जाता कहां है? आपके घर से निकलने के बाद कचरे का क्या किया जाता है? एनडीटीवी-डेटॉल बनेगा स्वच्छ इंडिया मुहिम के तहत देखिये कचरे के प्रबंधन पर हमारी खास रिपोर्ट, जो इस समय कि मांग है...