Balurghat Lok Sabha Seat: क्या BJP के Sukanta Majumdar बेलूरघाट की सीट बचा पाएंगे? | Lok Sabha Election 2024

  • 3:53
  • प्रकाशित: अप्रैल 22, 2024
West Bengal Politics: उत्तर बंगाल में बीजेपी जहां अपने गढ़ को सुरक्षित रखने में जुटी है वहीं तृणमूल कांग्रेस इस इलाके में अपनी खोई ज़मीन हासिल करने की कोशिश में है... बेलूरघाट लोकसभा सीट पर प्रधानमंत्री मोदी ने प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के लिए प्रचार किया जो यहां से मौजूदा सांसद हैं... तृणमूल ने बेलूरघाट से राज्य के मंत्री बिप्लब मैत्रा को मजूमदार के ख़िलाफ़ उतारा है... बेलूरघाट में चुनाव के दूसरे दौर में 26 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे...

संबंधित वीडियो