8 फरवरी को पाकिस्तान में चुनाव से पहले बलोच महिलाओं का विरोध मार्च खत्म

  • 3:24
  • प्रकाशित: फ़रवरी 06, 2024
8 फरवरी को पाकिस्तान में चुनाव है और बलूचिस्तान में अधिकतर पोलिंग बूथ को सेंसिटिव घोषित कर दिया गया है. आए दिन धमाके हो रहे हैं, लेकिन चुनावी तैयारिय़ों से अलग दिसंबर से शुरू हुआ बलोच महिलाओं का विरोध मार्च अब खत्म हो गया है. तुरबत से इस्लामाबाद तक  डॉ महरंग बलूच की अगुवाई में  ये मार्च चला. मार्च के दौरान दो बार उन्हें गिरफ्तार किया गया.

संबंधित वीडियो