देश के अलग अलग इलाकों में, रेलवे स्टेशन पर प्राइवेट पार्टी ने सैनिटाइज करने वाली मशीन लगाई है. दिल्ली में नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली और निजामुद्दीन के 16 लोकेशन पर ये मशीन लगाई गईं है. इससे क्वार्टरली रेलवे को ये कंपनी 16-17 लाख रु देती है और आम यात्रियों को 10 रु प्रति बैग की कीमत चुकानी होती है. ये ऑप्शनल है. फरवरी से ये मशीन लगी है. मथुरा में भी ऐसी मशीन लगी है. पटना से भी खबर है कि वहां से स्टेशन पर भी ये इंतजाम है जहां सैनिटाइज करवाइए कीमत चुकाइए. बता रहे हैं परिमल कुमार.