एशियाड से लौटी बैडमिंटन टीम, कोच बोले-अच्छे होमवर्क से ही जीतेंगे मैच

  • 3:45
  • प्रकाशित: अगस्त 30, 2018
एशियाड में शानदार प्रदर्शन के बाद पीवी सिंधू और साइना नेहवाल स्वदेश लौंटीं. सिंधू को जहां इस प्रतियोगिता में रजत तो नेहवाल को कांस्य पदक मिला. भारतीय बैडमिंटन टीम ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा कि कड़ी मेहनत और अच्छे होमवर्क से ही मैच जीते जा सकते हैं.