Badluram Ka Badan Song: आपने इंडियन आर्मी के अक्सर कुछ ऐसे वीडियोज देखे होंगे जिसमें कुछ सैनिक एक गाने पर डांस करते हैं. ये गाना है ‘बदलूराम का बदन’ और असम रेजीमेंट के ऑफिसर्स और जवान इसी गाने पर थिरकते हुए नजर आते हैं. असम रेजीमेंट सेना की सबसे पुरानी रेजीमेंट है और बदलूराम इस रेजीमेंट का एक मशहूर गीत है. आपको जानकर हैरानी होगी की बदलूराम का राशन खाकर ही कई सैनिकों की जान बची थी. आपको इसका इतिहास दिखाते हैं..