Badlapur and Kolkata Rape-Murder Case: कोलकाता से बदलापुर तक क्यों हो रही हैं ये घटनाएं? | 5 Ki Baat

  • 44:28
  • प्रकाशित: अगस्त 22, 2024

 

Badlapur and Kolkata Rape-Murder Case: आज की तारीख़ में कोलकाता, बदलापुर, अकोला,देहरादून- ये सब शहरों के नाम नहीं हैं, टीसते हुए ज़ख़्मों के नाम हैं जिन्हें इस देश की आधी आबादी अपने जिस्म पर झेलती है, वह रेप की शिकार होती है और मारी जाती है। इस समाज में वह कोई डॉक्टर हो, या स्कूल में पढ़ने वाली छोटी-छोटी बच्चियां- सबके हिस्से यही नियति आती है। ये अपराध जैसे सबके संरक्षण में फल-फूल रहा है- पुलिस मामलों की ठीक से जांच नहीं करती, प्रिंसिपल आरोपी को बचाते पाए जाते हैं, नेता अपने-अपने राजनीतिक रुझानों के हिसाब से बयानबाज़ी करते हैं. शुक्र है कि इस देश में एक अदालती व्यवस्था बची हुई है जो चीज़ों को दुरुस्त करने में लगी है. उत्पीड़न और नाइंसाफ़ी की इन ख़बरों पर नज़र डालेंगे, शुरुआत कोलकाता से।

संबंधित वीडियो