पठानकोट हमले के बाद पहली बार भारत-पाकिस्तान के विदेश सचिवों एस जयशंकर और एजाज़ अहमद चौधरी की दिल्ली में 90 मिनट तक मुलाकात हुई, जिसमें हमले की जांच और कश्मीर समेत कई पेचीदा मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हुए बातचीत की, तो वहीं पाकिस्तानी पक्ष ने कश्मीर को ‘मुख्य मुद्दा’ बताया। किसी भी मुद्दे के हल के लिए यूं तो बातचीत ही सबसे बेहतर तरीका है, लेकिन इस बातचीत से आखिर क्या हासिल होगा? बड़ी खबर में यही जानने की एक कोशिश...