भारत और पाकिस्तान के बीच जारी बातचीत का क्रम रद्द नहीं किया गया है। भारत सरकार के टॉप सूत्रों ने एनडीटीवी से साफ कर दिया है कि दोनों देशों के बीच होने वाली विदेश सचिव वार्ता को रद्द नहीं किया गया है। सूत्रों के मुताबिक भारत ने अपना पक्ष रखते हुए ये साफ कर दिया है कि पाकिस्तान जब तक पठानकोट हमले के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता, बातचीत नहीं होगी।