सुषमा स्वराज के गुरुवार को संसद में सफाई के बाद शुक्रवार को आक्रामक कांग्रेस ने हमला और तेज़ कर दिया है। अध्यक्षा सोनिया गांधी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को नाटक करने में माहिर बताया। वहीं राहुल गाधी ने कहा कि चोरी जब होती है चुपके से होती है और सुषमाजी ने ये किया।