कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब महाराष्ट्र सरकार ने अब तीसरी लहर से लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है. सरकार की मानें तो इसमें 18 से कम उम्र के बच्चों पर खतरा बढ़ सकता है, जिसे देखते हुए कई कदम उठाए जा रहे हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्यमंत्री राजेश टोपे के अनुसार इस दौर में बच्चों का ख़ास ध्यान रखने की जरूरत है.आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक सौरभ भारद्वाज कोरोना के खिलाफ जंग जीत चुके हैं. हालांकि उनमें अभी भी काफी कमजोरी है. NDTV से बातचीत में उन्होंने बताया कि मेरे फेफड़े अपनी पूरी क्षमता से काम नहीं कर रहे.अभी अगर मैं सीढ़ियां चढ़ता उतरता हूं तो मेरी सांस फूल जाती है और ऐसा लगता है कि शरीर में ऑक्सीजन कम हो गई है.