दिल्ली में उपराज्यपाल नजीब जंग और मुख्यमंत्री अरविन्द केजरिवाल के बीच रस्साकशी का एक और नमूना लोगों को देखने को मिल रहा है। Anti Corruption Branch यानि ACB के लिए बिहार से लाए गए छह पुलिस अफसरों पर दिल्ली सरकार को चिट्ठी मिल गई है। उपराज्यपाल का कहना है कि हमसे राय नहीं ली गई। अब एक बार फिर किसकी चलेगी पर बयानबाजी शुरू हो चली है। अब इस नए मामले में गृह मंत्रालय उपराज्यपाल के साथ है और कह रहा है कि एसीबी एक पुलिस स्टेशन है और उपराज्यपाल को हर नियुक्ति पर आखिरी मुहर लगाने का पूरा अधिकार है।