बड़ी खबर : प्रभु ने नहीं बढ़ाया किराया

  • 36:35
  • प्रकाशित: फ़रवरी 25, 2016
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट में न ही यात्री किराया बढ़ाया, न ही मालभाड़ा। 2020 तक हर यात्री को कंफर्म टिकट मिलने की उम्मीद जताई गई है। विशेष ट्रेनों में अंत्योदय पूरी तरह अनारक्षित होगी। एसी-3 डिब्बों वाली तेजस 130 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी। उदय डबलडेकर होगी। हमसफर पूर्णत: थ्री एसी होगी, जिसमें भोजन की वैकल्पिक व्यवस्था होगी।

संबंधित वीडियो